मानसी बार की तरह हाईवे में बने सभी अवैध बियरबारों पर चलेगा मनपा का बुलडोजर
मानसी बार की तरह हाईवे में बने सभी अवैध बियरबारों पर चलेगा मनपा का बुलडोजर
मीरा भायंदर = कोरोना काल में जहां लोग जीने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं तो वही बीयर बार वाले महज अपने स्वार्थ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने में लगे हुए हैं सरकारी नियमो को तार तार करते हुए। ऐसा ही एक वाक्या काशीमीरा हाईवे पर स्थित मानसी बीयर बार में 4 दिन पहले देखने मिला जहां रात के वक्त बीयर बार के अंदर बार बालाएं और किन्नर ग्राहकों के सामने अश्लील नृत्य कर रहे थे। इस पूरी घटना की खबर जब एसीपी विलास सानप को लगी उन्होंने स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे के साथ मिलकर वहा छापा मारा और रंगे हाथों बार बालाओं, किन्नर, ग्राहकों और होटल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जिस वक्त पुलिस ने वहा छापा मारा होटल मालिक ने बार बालाओं तथा किन्नर को होटल के अंदर बने तहखाने में छुपा दिया लेकिन पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तहखाने को ढूंढ निकाला गया आईपीसी 308 तथा कई धाराओं के तहत बार मालिक, बार मेनेजर व अन्य के ऊपर मामला दर्ज किया गया। दबंग ख़बरें को मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार दहिसर हाइवे में स्थित मंत्रा और कशिश बेयर बार तथा मीरा रोड के ऑर्चिड में छुपे तौर पर पिछले वर्ष भी लॉक डाउन में अंदर से बार शुरू रहता था और आज भी छुपे तौर पर इनमे तथा मिरा भाईन्दर में कई बारो रात के अंधेरे में बार बालाओ के वीआईपी ग्राहकों के लिए अश्लील नृत्य शुरू रहते हैं यह तो वही बात है जो पकड़ा गया वह चोर काशीमीरा पुलिस थाने में बीयर बारों के खिलाफ तथा लॉजिंग बोर्डिंगो के खिलाफ कई मामले आज भी प्रलंबित है और उनमें अंकित फरार गुनाहगार आज भी सरेआम शहर में घूमते नजर आते हैं हमारा कानून इतना लचीला है कि फरार अपराधी कई सालों तक पकड़े नहीं जाते हैं आखिर क्यों ? सिर्फ और सिर्फ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से फरार अपराधी सरेआम शहर में घूमते हैं। जब से मिरा भाईन्दर में पुलिस आयुक्तालय की स्थापना हुई है और पुलिस आयुक्त के तौर पर सदानंद दाते ने कमान संभाली है अब लगता है फरार अपराधी भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे और ऐसे अवैध तरीके से बीयर बारों मे चल रही गतिविधियों पर अंकुश जरूर लगेगा। मिरा भाईन्दर मनपा के अतिक्रमण उपायुक्त अजीत मुठे के पास जब से अतिक्रमण का कार्यभार दिया गया है तब से शहर में निरंतर तोड़क कार्रवाई शुरू है, दबंग खबरें के संपादक ने मानसी बार और अमर पैलेस कि तोड़क कार्रवाई पर जानना चाहा की क्या इसी तरह शहर में पहले से बने अवैध बीयर बारों पर तोड़क कार्यवाई जारी रहेंगी उस पर उपायुक्त का जवाब था अगर आपके पास शहर में अवैध बीयर बारों की जानकारी है तो हमें दीजिए हम नगर रचना से पूरी जानकारी लेकर उन सभी पर तोड़क कार्रवाई करके और एमआरटीपी के तहत मामला दर्ज करेंगे। लेकिन दबंग खबरें के संवाददाता में जब हाईवे पर स्थित मेड्नेस बियर बार और बगल में बने माय होम लॉजिंग बोर्डिंग जोकि कई बार नगर पालिका ने उसे तोड़ा है लेकिन महानगरपालिका के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन मालिक विजय मकवाना ने उसे फिर से बनाकर उनका नाम बदल कर किराए पर चढ़ा दिया है जिसमे जम कर अवैध गतिविधिया होती हैं क्या महानगरपालिका मकवाना के इन अवैध कामो के स्थानों पर तोड़क कार्रवाई करेगी या पहले की तरह उन्हें वरदान दिया जाएगा वैसे भी मिरा भाईन्दर अवैध लॉजिंग बोर्डिंग और बीयर बारों की वजह से काफी बदनाम है ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व ठाणे ग्रामीण के तेज तरार पुलिस अधीक्षक डॉ महेश पाटिल ने मिरा भाईन्दर काशीमीरा के तकरीबन 45 से अधिक बीयर बारो के लाइसेंस रद्द कर दिए थे लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों और मंत्रालय में बैठे इनके आकाओं कि वजह से दोबारा शुरू हो गए उस वक्त के ठाणे ग्रामीण के पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर महेश पाटिल आज मिरा भाईन्दर वसई विरार आयुक्तालय के डीसीपी है क्या डॉक्टर महेश पाटिल दोबारा उन सभी बियरबारों में लगाम लगाएंगे।