सुर्खियों में बने रहने के लिए आशिफ शेख की मिरा भाईन्दर को 12 लाख वैक्सीन देने की मांग

सुर्खियों में बने रहने के लिए आशिफ शेख की मिरा भाईन्दर को 12 लाख वैक्सीन देने की मांग

भाईन्दर = मिरा भाईन्दर शहर की आबादी  12 लाख के करीब है इसी को देखते हुये पूर्व नगरसेवक आसिफ शेख ने 12 लाख वैक्सीन देने की मांग की है। इस मामले को लेकर यह गुरूवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार व स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से मिल कर एक निवेदन दिया है। शहर मे संभावीत करोना की तीसरी लहर को देखते हुये उन्होने मिरा भाईन्दर शहर को 12 लाख वैक्सीन व सरकारी अस्पतालो को 100 वेंटिलेटर देने की मांग की है। करोना महामारी के कारण मनपा को आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है करीब एक साल से ज्यादा वक्त से  मनपा द्वारा शहर मे कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मनपा द्वारा खर्च किया जा रहे है  इसको देखते हुए मनपा को 50 करोड का पैकेज देने की भी मांग की है। इस पैकेज से मनपा को तीसरी लहर की रोक के लिए चल रही तैयारी मे मदद मिलेगी। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई हैं यह पैकेज मिलने से राहत कार्य में मनपा को सहयोग मिलेंगा। 


Most Popular News of this Week