दीपस्तंभ बनने से उत्तन के समुद्र में होगी कम दुर्घटनाए
भाईन्दर = उत्तन के गहरे समुद्र मे दीपस्तंभ शुरू कर दिया गया है। उत्तन के अरब सागर मे बनाये गये नए दीपस्तंभ का उद्घाटन बुधवार को सांसद राजन विचारे ने किया। यह दीपस्तंभ मेरी टाईम बोर्ड द्वारा बनाया गया है। इसके लिए यहा के सांसद राजन विचारे ने सरकार से 56 लाख रूपये मंजुर करवाये थे परन्तु इसमे फिर भी अड़चन आ रही थी जिसके बाद यह पालक मंत्री एकनाथ शिंदे से मिल कर 16 लाख रूपये और मंजुर करवाये। पहले यहा पर एक दीपस्तंभ था जो आकाशीय बिजली गिरने से टूट गया था इस कारण यहा मछुआरों व नावीको को काफी तकलीफ हो रही थी। यहा पर दीपस्तंभ बनाने की मांग 10 साल से कि जा रही थी। यह दीपस्तंभ स्वयचालीत है यह दिन मे बंद रहेगा वह रात मे चालु रहेगा। इसकी वजह से अब यहा अपधात की आशंका कम हो गयी है। उत्तन, पाली, डोगरी, चौक व अन्य गांवो के मछुआरो का पांरपरिक व्यवसाय मछली पकडना है। मछली पकड कर समुद्र से वापस आते वक्त समुद्र के बीच स्थित पहाडी क्षेत्र दिखाई नही देने के कारण वहा कई बार बोट टकराने की धटनाए धटीत हो चुकी है जिसमे बोट को भी नुकसान हुआ है और कई बार तो लोगो की जान भी जा चुकी है। अब इस दीपस्तंभ के बन जाने से मछुआरो की समस्या का समाधान हो गया है। इस दीपस्तंभ का फायदा वसई , नायगाव, खोचिवडे, चौक, पाली, उत्तन, भाटेबंदर आदि इलाके के मच्छिमार नौका चालको को होगा।