Breaking News

पूर्व महापौर डिंपल मेहता के प्रयासों से भायंदर से अंधेरी तक शुरू हुई वातानुकूलित बस सेवा

पूर्व महापौर डिंपल मेहता के प्रयासों से भायंदर से अंधेरी तक शुरू हुई वातानुकूलित बस सेवा

भाईन्दर = मिरा भाईन्दर मनपा के परिवहन विभाग ने यहा के नागरिको को  सुविधा देते हुये वातानुकूलित बस चलाने का फैसला लिया है। यह बस सेवा बालाजी अस्पताल गोल्डन नेस्ट से अंधेरी तक चलेगी। इस बस सेवा को शुरू करने की मांग पूर्व महापौर डिंपल मेहता द्वारा कि गई थी जिसको परिवहन समिति के अध्यक्ष दिलीप जैन द्वारा अनुमती मिल गई है। इस बस की शुरूवात महापौर ज्योत्सना हसनाले द्वारा हरी झंडी दिखा कर की गई  इस अवसर पर उप महापौर हंसमुख गहलोत , स्थायी समिती अध्यक्ष दिनेश जैन , प्रशात दलवी , परिवहन सेवा के अध्यक्ष दिलीप जैन , पूर्व महापौर डिंपल मेहता व भाजपा के नगरसेवक मौजुद थे। यह बस भाईन्दर (पूर्व) गोल्डन नेस्ट से एस के स्टोन , मिरारोड रेल्वे स्टेशन से पेणकरपाडा , दहिसर चेकनाका , बोरीवली से अंधेरी (पूर्व) तक जायेगी। यह बसे सुबह पहली बस 8 और 9 बजे यहा से रवाना होगी और  शाम को 5 से 6 बजे वापसी के लिए आखरी बस आएगी। इसके अलावा भाईन्दर (पूर्व) से ठाणे और मिरारोड (पूर्व) से ठाणे के लिए वातानुकूलित बस सेवा फिर से शुरू कि जा रही है ज्ञात हो कि पूर्व महापौर डिंपल मेहता ने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को एक निवेदन देकर उनके कार्यकाल की बची हुई 25 लाख की निघी से छोटे बच्चो व गर्भवती महिलाओं के लिए वेंटिलेटर खरीदने की मांग की है। इस कोरोना काल मे यह वेंटिलेटर इनके लिये जरुरत के वक्त काम आएगा आयुक्त द्वारा इस पे जल्द ही फैसला लेने की बात कही गई है।


Most Popular News of this Week