कृष्णा फाउंडेशन ने मानवता दिखाकर मनपा को 125 थर्मस किए भेट
भाईन्दर = कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुये मनपा ने अभी से अपनी तैयारी कर रखी है। इस तीसरी लहर मे छोटे बच्चो को संक्रमण की आशका व्यक्त की जा रही है जिसके लिए मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल ( टेंबा ) व मिरारोड के अप्पा साहब धमाधाकारी कोविड सेंटर मे बच्चो के लिए कोविड सेटर की तैयारी कर रखी है। इस तैयारी मे मनपा को सहयोग देने के लिए कृष्णा फाउंडेशन की तरफ से मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को कोरोना संक्रमीत बच्चो के लिए 125 थर्मस भेट किए। फाउंडेशन के चेयर पर्सन विट्टल नावन्धर व ट्रस्टी कोमल विट्टल नावन्धर कोरोना काल से ही जन सेवा कर रहे है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने इनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की और कहा की ऐसी समाजीक संस्थाओं को आगे आकर काम करने की अपील की है। विट्टल नावन्धर सीए है और समाजसेवा मे भी आगे रहते है । इन्होने मनपा आयुक्त से 500 से 1000 कोविड वैक्सीन की मांग आईसीएआई वसई ब्रांच के सीए सदस्यो व सीए विद्यार्थियों के लिए की है।