Breaking News

शानू गोहिल के प्रयास से रमाकांत चाल के लोगों को मिलेगा पिने का पानी

शानू गोहिल के प्रयास से रमाकांत चाल के लोगों को मिलेगा पिने का पानी

भाईन्दर =  रमाकांत चाल के लोगो को मनपा द्वारा अब टैकर से जला पुति की जायेगी। भाईन्दर ( पूर्व ) आरएनपी पार्क के कोली नगर स्थित रमाकांत चाल मे पानी का कनेक्शन नही होने के कारण इनको  पानी के लिए काफी तकलीफ उठानी पड रही है। रमाकांत चाल मे 11 परिवार रहते है इनको पानी के लिये कोली नगर व आसपास के इलाको मे जाना पडता है। इन लोगो को पानी का कनेक्सन दिलाने के लिए स्थानीय नगरसेविका शानु गोहिल काफी प्रयत्न कर रही है परन्तु मनपा द्वारा इनको अभी तक पानी का कनेक्सन नही दिया गया है । शानु गोहिल ने मनपा से इनको टैकर द्वारा पानी देने की मांग की थी जिसको मनपा ने मान्य कर लिया है। अब इन लोगो को मनपा के द्वारा टैकर से पानी की सप्लाई की जायेगी।


Most Popular News of this Week