Breaking News

गुरु पूर्णिमा के दिन भव्य कंठी माला का आयोजन सपन्न

गुरु पूर्णिमा के दिन भव्य कंठी माला का आयोजन सपन्न

113 महिलाओ और 87 पुरुषो ने लिया लाभ

भायंदर ।  पूरे भारत में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है, गुरु पूर्णिमा को आषाढ़ पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, इस वर्ष गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई सोमवार यानी आज मनाई जा रही है , गुरु पूर्णिमा का यह पर्व महर्षि वेद व्यास को समर्पित है क्योंकि आज के दिन ही महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था.  इस दिन शिष्य अपने गुरुओं की पूजा करते हैं ।  आज के दिन पुरे देश में जगह- जगह गुरु पूर्णिमा का आयोजन होता है  ,  ऐसा ही एक भव्य आयोजन भायंदर पश्चिम के मुर्धाखाड़ी में स्थित गुरुप्रसाद मंदिर में देखने मिला , जहा परम पूज्य गुरु महाराज श्री नारायणदास विष्णुस्वामी (बापूजी) , परम पूज्य गुरु महाराज श्री. -राधेश्याम बापू और गुरु माताजी के आशीर्वाद से "गुरु पूणिमा" के शुभ अवसर पर सभी धर्म प्रेमीयो के साथ-साथ बालगोपाल के लिए कंठी माला का आयोजन किया गया , जहा 113 महिलाओ  और 87 पुरुषो ने लाभ लिया ।  

यह आयोजन में पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने भी गुरु के आशीवार्द लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 


Most Popular News of this Week