Breaking News

सुरक्षा रक्षक ही बने भक्षक, CCTV में कैद हुई हत्या कि वारदात

सुरक्षा रक्षक ही बने भक्षक, CCTV में कैद हुई हत्या कि वारदात

मिरा भाईन्दर  =  आज कल की भागदोड़ भरी जिंदगी में किसी भी इंसान को गुस्सा आना आम बात है लेकिन हद से ज्यादा गुस्सा उस वक्त खतरनाक रूप अख्तियार कर लेता है जब छोटे से विवाद को लेकर कोई इंसान मरने मारने पर उतारू हो जाता है  ऐसा ही एक वाक्ये में गुस्से का भयानक रूप सामने आया हैं काशी मीरा के सृष्टि परिसर की एक सोसायटी में रहने वाले 19 साल के अभिषेक सिंह को गुस्से से लबरेज सोसायटी के दो सुरक्षा रक्षकों ने एक के बाद एक धारदार हथियार से उसके पेट मे हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया इलाज के दौरान अभिषेक सिंह की मौत अस्पताल में हो गई ,अब इस मामले में काशी मीरा पुलिस हत्या का मामला दर्ज आरोपीयो की तलाश में जुट गई है |  ज्ञात हो कि  28 तारीख की रात और 29 तारीख की सुबह काशी मीरा परिसर के सृष्टि फेस एक मे हुई खूनी झड़प का सनसनीखेज सीसीटीवी दबंग ख़बरें  हाथ आया है | सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में साफ साफ देखा जा सकता है कि 19 साल का अभिषेक रात में अकेला चल कर सोसायटी के वॉचमैन निवास की तरफ जा रहा है जैसे ही अभिषेक वॉचमैन के करीब पहुचता है वैसे ही पहले से घात लगाए वॉचमैन ने धारदार हथियार से अभिषेक के पेट मे एक के बाद एक कई वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया जख्मी हालत में अपनी जान बचाने के लिए अभिषेक लड़खड़ाता हुए अपने घर की तरफ भागने की कोशिश करता है मगर बुरी तरह जख्मी अभिषेक बीच रास्ते मे लड़खड़ा कर गिर जाता है | बुरी तरह जख्मी अभिषेक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | सुरक्षा रक्षकों द्वारा 19 साल के मासूम की हत्या किए जाने के बाद अब यह सवाल उठने लगे है क्या सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनियां सुरक्षा रक्षक नियुक्त करने के दौरान उन सभी नियमों का पालन कर रही है जो सरकार की तरफ जारी किए गए है | 


Most Popular News of this Week