मनपा आयुक्त ढोले के प्रयत्नों से मीरा भायंदर मनपा स्कूल बनेगा डिजिटल

मनपा आयुक्त ढोले के प्रयत्नों से मीरा भायंदर मनपा स्कूल बनेगा डिजिटल

भायंदर। शिक्षा को आधुनिक और डिजिटल बनाने के लिए मनपा आयुक्त मीरा भायंदर मनपा स्कूलों के शिक्षा के स्तर को उच्च स्तरीय बनाना चाहते है और उसके लिए प्रयत्न शील नजर आ रहे है जिसका नजारा मनपा स्कूलों में डिजिटल कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड, प्रोजेक्ट लगाया गया मीरा भायंदर मनपा अपने विद्यालयों को डिजिटल कर रही है। मनपा ने अपने 32 विद्यालयों में डिजिटल कक्षा वनाने का निर्णय लियाहै।मीरा भायंदर में हिंदी, मराठी, गुजराती और उर्दू माध्यम के 32 विद्यालय मनपाके हैं। मनपा के शिक्षा अधिकारी संजय दोन्दे ने बताया कि डिजिटल कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड, प्रोजेक्ट आदि तकनीक का इस्तेमाल होगा। उन्होंने वताया कि मनपा अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय भी शुरू करने जा रही है। हाल में मनपा के कार्यरत शिक्षकों के लिए डिजिटल एजुकेशन पर एक ट्रेनिंग सेशन का भी आयोजन किया गया था। मनपानिजी विद्यालयों के सहयोग से मनपा विद्यालयों के संचालन की भी योजना पर काम कर रही है। मनपा उपायुक्त अजित मुठे ने बताया कि इस वर्ष तक़रीबन 750 नए विधार्थियों का मनपा विद्यालय में प्रवेश कराया गया है। मनपा विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8,200 हो चुकी है। 

'मिशन जीरो ड्रॉपआउट'

मीरा भायंदर मनपा की ओर से स्कूल में अनियमित आने वाले और स्थानांतरित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिए मिशन जीरो ड्रॉप आऊट चलाया जा रहा है। जिसका मनपा को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। 5 जुलाई से 20 जुलाई तक चलाए गए अभियान में तक़रीबन 400 से ज्यादा ड्रॉपआउट बाचो को फिर से मनपा स्कूलों में एडमिशन कराया गया। उपायुक्त अजित मुठे ने बताया कि 'मिशन जीरो ड्रॉपआउट' अभियान के तहत और भी अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। 


Most Popular News of this Week