Breaking News

मीरा भायंदर शहर की मशहूर मिठाई दुकानों में आयुक्त की रेड

मीरा भायंदर शहर की मशहूर मिठाई दुकानों में आयुक्त की रेड

अंबर स्वीट, जोधपुर स्वीट, महाराजा, महालक्ष्मी में हुई रेड

मीरा भायंदर देश की राजधानी में सिंगल-यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, जो 1 जुलाई, 2022 से लागू हुआ है,जिनमे  यह अनिवार्य करता है कि डिस्पोजेबल प्लास्टिक जो केवल एक बार फेंकने या पुनर्नवीनीकरण करने से पहले उपयोग किए जाते हैं। जो उत्पाद बैन होने वाले हैं, उनमें प्लास्टिक की डंडियों वाले ईयर बड, बलून स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, लॉलीपॉप की डंडी, आइसक्रीम की डंडी, थर्माकोल के सजावटी सामान, प्लेट्स, कप, गिलास कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पर लगने वाली पन्नी, निमंत्रण पत्र, सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक और पीवीसी बैनर आदि शामिल हैं। 

मनपा आयुक्त मीरा भायंदर को प्लास्टिक मुक्त करना चाहते हैं, इसके लिए उन्होने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग कंटेनर मिठाई के इत्यादि इन पर शक्ति लगाते हुए उपायुक्त रवि पवार को जिम्मेदारी दी हैं,और शहर के सारे व्यापारियों की संयुक्त मीटिंग लेकर जनजागृति अभियान के तहत सभी को जानकारी दी लेकिन फिर भी व्यापारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा जिसे मद्देनजर देखते हुए उपायुक्त रवि पवार ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर माल जब्त किया। मीरा भायंदर महानगर पालिका की टीम ने भायंदर पश्चिम और मीरा रोड परिसर में मौजूद कई मिठाईयो की दुकानों और प्लस्टिक बेचने वाले दुकानों पर छापेमारी कर 250 किलों के करीब सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर दुकानदारों से 5-10 हजार दंड वसूला हैं। आज हुई मनपा की कार्रवाई में सबसे चौकाने वाली बात यह सामने आई हैं कि आज जिन दुकानों पर कार्रवाई हुई उन दुकानों से पहले भी मनपा अधिकारियों नें सैकड़ो किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया हैं। जब्त सिंगल यूज प्लास्टिक को मनपा के कर्मचारी अधिकारियों के सामने नष्ट कर देते हैं | 

 सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक जुलाई से समूचे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल और बेचने पर पाबंदी लगाई हैं। इसके बावजूद कई दुकानदार चोरी छुपे आज भी सिंगल यूज प्लास्टिक को बेचने और इस्तेमाल करने का काम कर रहे हैं ,ऐसे ही दुकानदारों पर मीरा भायंदर महानगर पालिका के अधिकारी पिछले एक हफ्ते से कार्रवाई कर रहे हैं। आज मनपा के उपयुक्त रवि पवार के मार्गदर्शन में उनकी टीम ने भायंदर पश्चिम के महाराजा स्वीट्स,महालक्ष्मी स्वीट्स ,जलपा प्लास्टिक ,नवकार ट्रेडिंग और मीरा रोड के जोधपुर मिठाई सहित कई अन्य दुकानों में छापेमारी कर 250 किलो से ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक का जखीरा जब्त किया हैं। आज की छापेमारी के दौरान भायंदर पश्चिम के जलपा प्लास्टिक पर हुई कार्रवाई के बाद यह सच्चाई समाने आई है कि जलपा प्लास्टिक पर यह तीसरी बार कार्रवाई हैं। |



Most Popular News of this Week