मनपा स्कूलों में आधुनिक लैब का उद्घाटन
भायंदर। शिक्षा को आधुनिक और उसका स्तर बढ़ाने के लिए भारत सरकार व विश्व बैंक की मदद से स्टार प्रोजेक्ट के तहत मीरा भायंदर महानगरपालिका के काशी गांव मराठी स्कूल क्रमांक 5 में रोबोटिक लैब का उद्घाटन गुरूवार को केंद्रीय शिक्षण विभाग के उपसचिव राहुल पचौरी व मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के हाथो किया गया वैसे भी मनपा आयुक्त मीरा भायंदर मनपा स्कूलों के शिक्षा के स्तर को उच्च स्तरीय बनाना चाहते है और उसके लिए प्रयत्न शील नजर आ रहे है जिसका नजारा मनपा स्कूलों में आधुनिक लैब का उद्घाटन करते हुए दिखाई दिया। इसके साथ ही डी मार्ट के माध्यम से छात्रों के लिए एक निशुल्क पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपसचिव पचौरी ने कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों को चाहिए कि वे अधिकतम कौशल प्राप्त कर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक विविध प्रकार से संसाधन उपलब्ध कराएं। यह रोबोटिक लैब स्कूली बच्चों को तकनिकी में रूचि पैदा करके नए विचार हासिल करने में मदद करेगी । पुस्तकालय युवा छात्रों को पढ़ने के लिए प्यार विकसित करने में भी मदद करेगा। छात्रों को तैयार करते समय,शिक्षकों द्वारा स्वयं बनाए गए विभिन्न शैक्षिक उपकरणों का उपयोग उनके दैनिक शिक्षण में किया जाना चाहिए। मीरा भायंदरमहानगरपालिका द्वारा संचालित हिंदी,उर्दू,गुजराती,मराठी माध्यम में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए प्रशासन सभी प्रकार के स्कूल और शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान कर रहा है। मनपा आयुक्त ने कहा कि महानगरपालिका के स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारी और स्कूल शिक्षक बहुत मेहनत कर रहे है उम्मीद करता हूँ कि स्कूल में छात्रों कि संख्या में बढ़ोतरी होगी।