एक्युप्रेशर थेरेपी के नाम हो रहा था देह व्यापार
मीरा भायंदर। देह व्यापार मीरा भायंदर-वसई विरार में थमने का नाम नहीं ले रहा हैं रोज नित नए फंडे अपनाकर देह व्यापारी इस धंधे को चला रहे है और पुलिस को चकमा दे रहे है। ज्ञात हो कि एक्यूप्रेशर थेरेपी की आड़ में देह व्यापार चलाने का भंडाफोड़ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया है। पुलिस ने थेरेपी सेंटर चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर तीन लड़कियों को आजाद कराया गया। आरोपियों का नाम नीलोफर मुस्ताक तम्बोली व करीम उर्फ़ राज ककानी है। दोनों आरोपियों ने मीरा रोड, शांति पार्क के हैप्पी कॉम्प्लेक्स में एक्यूप्रेशर थेरेपी सेंटर खोल रखे थे। लेकिन वहां उपचार के बजाय देह व्यापार चला रहे थे। इसकी सुचना मिलने के बाद पुलिस ने पहले फर्जी ग्राहक भेजकर इसकी पुष्टि की, फिर छापा मारा। इस दौरान मौके पर तीन लड़कियां मिली। जिन्हे दिखाकर सौदा फर्जी ग्राहक से आरोपियों ने तय किया था।