ठेका स्वास्थ्यकर्मी को स्थाई करने की बढ़ी मांग
भाईन्दर = कोरोना महामारी मे सरकार के साथ मिल कर जंग लड़ रहे ठेका स्वास्थकर्मियो को स्थाई करने का आदेश राज्य सरकार ने दिया है। सरकार ने राज्य की सभी पालिका व नगरपरिषदों को आदेश जारी कर अस्थाई डॉक्टर्स , नर्स , मेडिकल स्टाफ आदि को स्थाई करने को कहा है। मिरा भाईन्दर के सरकारी कोविड सेंटर व अस्पताल में 281 डॉक्टर , नर्स व अन्य स्वास्थकर्मियो ठेके पर रखे गए है इन सभी ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है परन्तु मनपा मे सत्ताधारी भाजपा इस फैसले से असहज महसुस कर रही है मनपा सभागृह नेता प्रशांत दलवी का कहना है की मनपा के पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल मे 4 महिने मे डॉक्टर व स्वास्थकर्मियो पर मनपा ने 5 करोड से ज्यादा खर्च किया है। सरकार से मनपा को 120 करोड रूपये आने बाकी है। हम अस्थाई कर्मियों को स्थाई करने के पक्ष मे है परन्तु मनपा की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक है अगर इन स्वास्थकर्मियो को स्थाई करते है तो इनके वेतन का खर्च कौन उठायेगा यह राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।