Breaking News

ऑर्चिड अस्पताल पर फर्जीवाड़े का मनपा ने दर्ज कराया मामला

ऑर्चिड अस्पताल पर फर्जीवाड़े का मनपा ने दर्ज कराया मामला

 कोरोना के नाम पर लुट ने वाले अस्पताल पर मामला दर्ज


भाईन्दर = कोरोना महामारी मे जहा कई अस्पताल इन्सानीयत की मिसाल बन कर सामने आये तो कई अस्पतालों ने इन्सानीयत को भी शर्मसार कर दिया। मिरा भाईन्दर मे भी ऑर्चिड नामक अस्पताल कोरोना के नाम पर लोगो को लुट ने का काम कर रहा था इस अस्पताल पर मनपा ने एफआईआर दर्ज करवा दी है। यह अस्पताल अपूर्व और स्वस्तिक नामक पैथालाजी लैब मे कोरोना की जांच के लिए आये लोगो की झुठी पाजिटिव रिपोर्ट बनवा कर मरीजो को इलाज के नाम पर लुट ने का काम कर रहा था। इस मामले मे अपूर्व और स्वस्तिक लैब पर भी मामला दर्ज किया गया है। मई महिने मे जब शहर मे कोरोना के केस कम हो रहे थे तब भी ऑर्चिड अस्पताल मे मरीजो की संख्या कम नही हो रही थी मनपा को तब इस अस्पताल पर शक हुआ और मनपा के वैधकिय विभाग ने अचानक अस्पताल मे रेड की तो वहा पर उनको जो मरीज मिले उनकी आरटी पीसीआर टेस्ट निगेटिव थे। इस मामले मे कई मरीजो पर भी शक किया जा रहे है शायद अस्पताल व मरीजो की मिली भगत से बिमा की रकम यह आपस मे बाट रहे हो। वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक कैलाश बर्वे ने  बताया की इस मामले की जांच जारी है और दोषी व्यक्तीयो पर कार्रवाई की जायेगी। इस मामले मे अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।


Most Popular News of this Week