भारी बरसात में भायंदर वेस्ट की पुराणी बिल्डिंग का स्लैब गिरने से १ की मौत

भारी बरसात में भायंदर वेस्ट की पुराणी बिल्डिंग का स्लैब गिरने से १ की मौत

शहर मे तीसरा हादसा फिर भी मनपा मौन

भाईन्दर = सोमवार की शाम को एक घर की छत का प्लास्टर गिरने से एक व्यक्ती की मौत हो गयी है। भाईन्दर ( पश्चिम ) क्रॉस गार्डन स्थित रोज विला बिल्डिंग के पहले माले के एक प्लैट की छत अचानक गिर गयी। घर मे मौजुद केमी ब्रिटो पर मलबा गिरने से उसकी मौत हो गयी । यह धटना करीब साढ़े चार बजे के करीब हुयी थी घर वालो ने इसकी जानकारी मनपा को दी परन्तु उनको कोई जवाब नही मिला। धटना स्थल पर जब पत्रकार पहुचे और उन्होने अधिकारीयों को फोन किया तब रात को आठ बजे अग्निशमन दल  पहुचा। प्रशासन की यहा तो लापरवाही यह ही इसके अलावा शहर मे एक महिने के अदर यह तीसरी धटना है । शहर मे कई धोकादायक  इमारते है जिसमे लोग मजबुरी मे रहने को मजबुर है परन्तु मनपा व्दारा इन इमारतो को सिर्फ नोटीस भेज कर अपनी जिम्मेदारी पुरी कर लेती है। हालही मे भाईन्दर ( पश्चिम ) शिवसेना गल्ली मे स्थित महेश नगर नंबर 2 व भाईन्दर ( पूर्व) गोडदेव नाके पर की साई प्लेस  इमारत मे भी ऐसे हादसे हुये है। हादसा होने के बाद मनपा अपना काम करती है परन्तु इन हादसो को रोकने के लिए अभी तक इनकी तरफ से कोई भी कारगर योजना लागु नही की गयी है।


Most Popular News of this Week