Breaking News

मीरा भाईन्दर की और कई बड़ी हस्तियां होगा बेनकाब

मीरा भाईन्दर की और कई बड़ी हस्तियां होगा बेनकाब

यूएलसी घोटाले में रोज नए नए खुलासे


भाईन्दर = मिरा भाईन्दर मे बड़े यूएलसी घोटाले मे हिरासत मे लिए गये आरोपीयो से रोज नये खुलासे होने की बात बतायी जा रही है। हालही मे गिरफ्तार पूर्व नगररचनाकार सत्यवान धनेगाव , आकिटेक्ट चंद्रशेखर काशीनाथ लिमये , यूएलसी कायालय मे पहले काम करने वाले कर्मचारी भरत बाबुलाल कांबले इस शहर से जुड़े कई राज खोल्लेगे। इसमे रहा के कई बड़े बिल्डर पुलिस की गिरफ्त मे आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस मामले मे 2016 मे केस दर्ज  होने के बाद मिरा भाईन्दर के बिल्डर मनोज पुरोहित , श्यामसुंदर अग्रवाल , शैलेश शाह , रतिलाल शाह बिचौलिया विश्वरूप उर्फ़ बबन शिवाजी पारकर गिरफ्तार हो चुके है इन लोगो से भी बड़ी रकम इन आरोपीयो द्वारा बसुल ने की बात बतायी जा रही है। वही शहर के नगररचनाकार दिलीप घेवारे कई दिनो से फरार चल रहे है। इन लोगो पर आरोप है की इनके द्वारा गलते कागजात बना कर के बिल्डरो से मोट़ी रकम वसुल करके सरकार के राजस्व को चुना लगाया है। यह लोग अलग- अलग सर्वे नंबर की जगह की बनावट यूएलसी सर्टिफिकेट बना कर इन बिल्डरो को फायदा पहुचाया है। यूएलसी प्रभावित जगह पर बिल्डर द्वारा बिल्डिग बनाने पर बिल्डर को 5 फिसदी फ्लैट सरकार को देने होते है परन्तु इन अधिकारीयो की मिली भगत से बिल्डर ने आर जोन की जमीन को ग्रीन जोन मे दिखाकर नकली सर्टिफिकेट हासील की और सारे फ्लैट बेच दिये। शहर का नगररचना विभाग सबसे ज्यादा कमाई करने वाला विभाग बताया जाता है यहा पर अकसर बिल्डरो व अघिकारीयो की मीटिंग होते रहती है। मनपा द्वारा आगतुको के लिए मनपा परिसर व नगररचना मे आने का समय तय किया गया है परन्तु यहा पर बिल्डर लॉबी व बिचौलिये कभी भी आते रहते है। शहर मे कई इमारते गिर चुकी है परन्तु कानुनी अंडचनो के वजह से फिर बन नही पा रही है वही यह अधिकारीवर्ग व बिल्डर लोग इस तरह के घोटाले कर के सरकार के राजस्व को करोडो अरबो रूपये का चुना लगा रहे है।


Most Popular News of this Week