Breaking News

कोरोना मरीजो का गरबा नृत्य

कोरोना मरीजो का गरबा नृत्य

भाईन्दर = कोरोना बिमारी के नाम से ही लोगो मे भय पैदा हो जाता है वही अगर कोई व्यक्ती कोरोना पोजिटीव हो जाये तो उसमे मायुसी व डिप्रेशन हावी हो जाती है। मिरा भाईन्दर मनपा जहा कोरोनो से पुरी ताकत से जंग कर रही है वही मरीजो का भी हौसला बढ़ा रही है। मिरारोड के प्रमोद महाजन कोविड केयर सेंटर मे मरीजो पर यह बिमारी दिमागी रूप से हावी न हो इस लिए वहा मरीजो से गरबा नृत्य कराया जाता है । यहा पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मरीज पीपीई किट पहन कर गरबा नृत्य का आंनद लेते है। इससे मरीजो मे एक प्रकार से अलग ही खुशी देखी जा रही है। प्रमोद महाजन कोविड केयर सेंटर के प्रमुख डॉक्टर सचिन बच्छाव का कहना है की इस बिमारी से ज्यादा मरीजो पर इस बिमारी का डर लोगो मे धातक असर डालता है। उस डर को कम कर ने के लिए हम यह गरबा नृत्य का आयोजन रोज करते है जिसमे हमारे स्वास्थ्य कमी और मरीज पुरी सावधानी के साथ गरबा खेलते है इससे मरीजो मे एक अलग सा माहौल बनता है और यह खुश रहते है । इनके स्वास्थ्य मे भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। मनपा की यह पहल काफी अच्छी है। शहर मे पहले रोज 500 के आस पास केस आ रहे थे परन्तु अब इन केसो मे भी काफी कमी आ चुकी है।


Most Popular News of this Week