गरीबो का सहारा बनी भारत उत्थान संध
भाईन्दर = एक साल से ज्यादा वक्त से देश के लोग करोना महामारी से झुंझ रहे है। हमारे शहर मे भी कोरोना के बाद लगे लॉक डाउन के कारण कई लोगो की रोजी रोटी छिन गयी है। इस मुश्किल के वक्त इन दुखी लोगो का सहारा बन कर भारत उत्थान संध के लोग सामने आये है। यह लोग लोगो के घरो तक जाकर इनको खाना पहुचा रहे है। वही कई लोगो को राशन की किट भी उपलब्ध करवाया गया है। हालही मे संध द्वारा राशन किट वितरण का आयोजन किया गया था जिसमे शहर की महापौर ज्योत्सना हसनाले मुख्य रूप से उपस्थित थी। महापौर ज्योत्सना हसनाले ने बताया की संध द्वारा लोगो के लिए जो कार्य किये जा रहे है वह काफी सराहनीय है बाकी लोगो को भी आगे आकर ऐसे कार्य करने चाहिए। भारत उत्थान संध की स्थापना 2004 मे एडवोकेट राकेश के सिह द्वारा कि गयी थी उसी वक्त से संध द्वारा लोगो के लिए सेवा कार्य किये जा रहे है। पिछले साल से कोरोना महामारी के वक्त से संध द्वारा हर रोज मुंबई मे 30 हजार लोगो को खाना वितरण कर रहा है। मिरा भाईन्दर शहर मे समाजसेवक मुकेश मेहता के नेतृत्व मे संध द्वारा रोज लोगो को खाना वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा दो महिनो मे 1300 परिवारो को राशन की किट भी वितरित की गयी है। मिरा भाईन्दर मे मुकेश मेहता के साथ नरेश मेहता , महेंद्र गहलोत , धवल शाह , राजू जगताप सहित अनेक कार्यकर्ता खाना व राशन वितरण के कार्य लगातार कर रहे है। इस विकट समय मे भुखे लोगो का सहारा बन कर भारत उत्थान संध लोगो का सहारा बन कर सामने आया है।