Breaking News

राष्ट्रवादी के स्थापना दिवस पर राष्ट्रवादी में फुट का दिखा नज़ारा

राष्ट्रवादी के स्थापना दिवस पर राष्ट्रवादी में फुट का दिखा नज़ारा

 एक ही दल का अलग अलग मना स्थापना दिवस

भाईन्दर =  एनसीपी के 22 वर्ष पूर्ण करने की खुशी मे मिरा भाईन्दर एनसीपी ने  22 वी वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर मिरा भाईन्दर एनसीपी के जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसुरे ने 22 केक काट कर वर्षगांठ मनाई। एनसीपी के स्थापना दिन के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। मिरा भाईन्दर एनसीपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसुरे ने मिरा भाईन्दर मे एनसीपी को और मजबुत करने की बात कही । वही राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य फ्रीडा मोराईस ने इस अवसर पर पत्रकारो को एन 95 मास्क का वितरण करके एनसीपी का स्थापना दिवस मनाया। मिरा भाईन्दर एनसीपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पेडूंलकर ने भी स्थापना दिवस और अपना जन्मदिन एक साथ मे मनाया । मिरारोड के हटकेश परिसर मे संतोष पेडूंलकर के द्वारा जरूरतमदो मे अनाज, सैनिटाइजर व मास्क का  वितरण किया गया। शहर मे एक ही दल के स्थापना दिवस को दो भागो मे बट़े नेताओ ने अपने अपने हिसाब से अलग अलग मनाया । ज्ञात हो की मिरा भाईन्दर मे अंकुश मालुसुरे के जिलाध्यक्ष बनने के पहले संतोष पेडूंरकर जिलाध्यक्ष की कमान सभाल रहे थे। अंकुश मालुसुरे एनसीपी से कांग्रेस मे चले गये थे उस वक्त यहा पर सिर्फ संतोष पेडूंरकर एनसीपी मे कुछ लोगो के साथ बचे थे। हालही मे अंकुश मालुसुरे फिर से एनसीपी मे शामील हो गये और शहर की कमान वरिष्ठ नेताओं द्वारा अंकुश मालुसुरे के हाथो मे दे दी गयी इसी बात की नाराजगी संतोष पेडूंरकर के ग्रुप के लोगो को है। मिरा भाईन्दर मे एनसीपी दो भागो मे बट़ कर काम कर रही है। एनसीपी मे एक वर्ग संतोष पेडूंरकर के समर्थन मे है वही फिर से एनसीपी मे वापस आये लोग अंकुश मालुसुरे के साथ मे है। मिरा भाईन्दर शहर मे कभी एनसीपी सत्ता मे रहने वाली या अपने समर्थन से सत्ता बनाने वाला दल हुआ करती थी परन्तु पिछले मनपा चुनाव के वक्त एनसीपी से सभी बड़े नेता अन्य दलो मे शामील हो गये। पिछले मनपा चुनाव मे एनसीपी से एक भी नगरसेवक जीत कर नही आया था। आज जहा एनसीपी फिर से मिरा भाईन्दर की सत्ता मे आने की बात कर रही है परन्तु जमीनी हकीकत यह है की यहा पर एनसीपी दो धड़ो मे बट़ी हुई है। अगर यही हाल आगे रहा तो आगे आने वाले चुनाव मे एनसीपी का ही नुकसान होता दिखाई पड़ रहा है।


Most Popular News of this Week