Breaking News

आयुक्त की सराहनीय भूमिका के तहत पेट्रोल पंप और गैस एजैंसीओ के कर्मचारियों को लगे टीके

आयुक्त की सराहनीय भूमिका के तहत पेट्रोल पंप और गैस एजैंसीओ के कर्मचारियों को लगे टीके

 सिलेंडर डिलिवरी मैन भी बने कोरोना योध्दा


भाईन्दर = मिरा भाईन्दर मनपा ने गैस सिलेंडर डिलिवरी मैन को भी  फ्रंट लाईन वर्कर मान कर इनका टीकाकरण शुरू कर दिया है।  गुरूवार को भाईन्दर (  पश्चिम ) स्थित नगरभवन मे इसकी शुरूवात कि गयी। वीसी शाह गैस एंजेसी के मालीक हेमंत शाह ने पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले और घर - घर गैस सिलेंडर डिलिवरी करने वाले लोगो को फ्रंट लाईन वर्कर धोषित करके इनके टीकाकरण की मांग सांसद राजन विचारे वह विधायक गीता जैन से की थी इस मांग के सन्दर्भ मे सांसद राजन विचारे ने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले से बात की। मनपा आयुक्त ने तुरन्त इनको वैक्सीन देने की मांग को मान्य करके इनका टीकाकरण शुरू कर दिया। मनपा आयुक्त का कहना है की यह डिलिवरी मैन घर - घर जाकर गैस सिलेंडर डिलिवरी करते है यह लोगो के संपर्क मे ज्यादा रहते है इसलिए इनका टीकाकरण करना जरूरी है ताकी कोरोना का संक्रमण इनकी वजह से फैल नही पाये। वही कोरोना काल मे इन लोगो द्वारा किये गये काम की तारीफ भी मनपा आयुक्त ने की है। मिरा भाईन्दर शहर मे 8 गैस एंजेसी है जिसमे 250 डिलिवरी मैन काम करते है मनपा द्वारा दो चरण मे इनका टीकाकरण किया जायेगा।


Most Popular News of this Week