40 वर्ष पुरानी इमारत का भारी बरसात के कारण छज्जा गिरा
गोडदेव नाके के पास इमारत का भाग गिरा
भाईन्दर = भाईन्दर मे बुघवार को तेज बरसात के कारण एक इमारत का भाग गिर गया । यह इमारत खाली होने के कारण इस हादसे मे किसी भी प्रकार की जन हानी नही हुई है। भाईन्दर ( पूर्व ) गोडदेव नाके पर स्थित साई पैलेस इमारत का एक भाग बरसात के कारण गिर गया यह इमारत धोखादायक होने के कारण इसमे रहने वाले लोगो ने दो वर्ष पहले ही यह इमारत खाली कर दी थी परन्तु किसी कारण से यह तोड़ी नही गयी थी। हादसे के बाद इस इलाके मे भय का माहौल उत्पन हो गया था। मनपा द्वारा इस इमारत को तुरन्त ही तोड़ दिया गया है। हाल ही मे भाईन्दर ( पश्चिम ) शिवसेना गल्ली स्थित महेश नगर नंबर 2 इमारत का भाग गिरने के कारण मनपा ने इस इमारत को तोड़ दिया था। महेश नगर इमारत मे 39 परिवार रहते थे परन्तु खुश किस्मती यह रही की यहा पर किसी भी प्रकार की जन हानी नही हुई । मिरा भाईन्दर शहर मे ऐसी कई इमारते आज भी है जिसमे लोग अपनी जान जोखीम मे डाल कर रह रहे है। इन लोगो की आथीक स्थिती अच्छी नही होने के कारण यह अन्य कही जा नही सकते है मनपा आयुक्त को ऐसी इमारतो के लोगो के लिए कुछ वैकल्पीक व्यवस्था करके इन इमारतो को खाली करवा कर गिरा देना चाहिए जिससे यहा कोई बड़ा हादसा ना हो सके।