Breaking News

भ्रष्ट ठेकेदारों के आगे मनपा क्यों हैं नतमस्तक

भ्रष्ट ठेकेदारों के आगे मनपा क्यों हैं नतमस्तक

 पहली बरसात मे नाला सफाई की खुल्ली पोल

भाईन्दर = मानसुन की पहली बरसात मे ही शहर मे जगह - जगह पानी भरने से मनपा द्वारा किये गये दावे खोखले साबीत हो गये है। दो दिन पहले ही मनपा द्वारा दावा किया गया था कि इस बार नाला सफाई ठिक ढंग से हुई है और अब शहर मे बरसात का पानी जमा नही होगा परन्तु पहली बरसात मे ही शहर मे जगह - जगह पानी भरा पडा था। काशीमीरा के मुंन्शी कम्पाऊड, मिरारोड के रामदेव पार्क, राम नगर, वेस्टन पार्क, भाईन्दर ( पूर्व ) मे केबीन रोड, बीपी रोड व भाईन्दर (पश्चिम) मे मोरवा व अन्य इलाको मे पानी भर गया था। मनपा द्वारा हर वर्ष करोडो रूपये खर्च करके नाले सफाई का काम किया जाते है इसके बावजुद  शहर मे पानी जगह - जगह भरने की शिकायत आती है। भाईन्दर ( पूर्व ) मे तो कई इलाको मे लोगो के घरो और दुकानो मे भी पानी भर जाता है जिसके कारण लोगो का लाखो का नुकसान होता है। मनपा द्वारा नाला सफाई के नाम पर खर्च किये जा रहे करोडो रूपये के बाद भी शहर की  यह हालत है जिससे लोगो को काफी तकलीफ उठानी पडती है।


Most Popular News of this Week