Breaking News

मनपा ठेकेदार द्वारा नाले सफाई में CRZ को लेकर दोहरी भूमिका

मनपा ठेकेदार द्वारा नाले सफाई में CRZ को लेकर दोहरी भूमिका

मैंग्रोव के डर से नही होती नाला सफाई


भाईन्दर = भाईन्दर ( पश्चिम ) मे कई झोपड़पट्टी के इलाके ऐसे है जहा पर बरसात के दौरान पानी जमा हो जाता है और लोगो के घरो के अदर आ जाता है जिसकी वजह से लोगो को काफी नुकसान होता है। भाईन्दर ( पश्चिम ) स्टेशन रोड स्थित जय अंबे नगर व शिवसेना गल्ली स्थित गणेश देवल नगर मे हर बरसात मे यह होता है। यहा पर कई जगह नालो मे मैंग्रोव होने के कारण यह नाले पुरी तरह से साफ नही हो पाते है।  इन नालो मे किचड़ व मिट्टी जमा होने के कारण यह जाम हो जाते है और बरसात व ज्वार के समय इन नालो मे पानी जाता नही है। यह जमा पानी लोगो के घरो के अदर आ जाता है और यहा के लोगो को इसके कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। मनपा आयुक्त को इस विषय मे ध्यान देने की जरूरत है क्योकी मैंग्रोव को नुकसान न पहुचे इस डर से ठेकेदार इन नालो को सही तरीके से सफाई नही करते है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को इस विषय मे कुछ हल निकालना चाहिए या अन्य नाले का निर्माण करवा कर इसका समाधान करना चाहिए।


Most Popular News of this Week