अब 18 + को फ्री वैक्सीन देगी केंद्र सरकार
80 करोड देशवासियों को नवंबर तक मुफ्त राशन
दिल्ली = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम फैसला लेते हुये देश के सभी 18 + को फ्री वैक्सीन देने का ऐलान किया है। पहले जो राज्यो के पास 25 % वैक्सीनेशन का काम था उसकी जिम्मेदारी अब केंद्र सरकार उठायेगी। 18 साल से ऊपर के सभी लोगो के लिए केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवायेगी। यह काम 21 जून से शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया की कोरोना की दुसरी लहर से हमारी लड़ाई जारी है । इस महामारी के दौरान कई लोगो ने अपने परिजनों को खोया है। ऐसे परिवारो के साथ मेरी संवेदनाएं है। देश के लोगो को तकलीफ न हो इसके लिए 16 जनवरी से अप्रैल वाली व्यवस्था को फिर से लागू किया जाएगा। देश मे बन रही वैक्सीन मे से 25 % प्राईवेट सेक्टर के अस्पतालो को सीधे मिले यह व्यवस्था जारी रहेगी। निजी अस्पताल तय रकम के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रूपये ही सविस चार्ज ले सकेगे। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी राज्य सरकारो पर होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड देशवासियों को नवंबर तक मुफ्त राशन भी दिया जायेगा। हालही मे वैक्सीन की कमी और अन्य समस्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार की वैक्सीन वितरण प्रणाली पर कई बार फटकार लगा चुकी है जिसके बाद विरोधी दलो द्वारा केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा था व सरकार का विरोध भी हो रहा था। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला आया है।