Breaking News

मीरारोड युवक के हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में

मीरारोड युवक के हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में

पिने के पानी के विवाद ने ली युवक की जान


भाईन्दर = कुछ दिनो पहले मिरारोड मे एक युवक की हत्या कर दी गयो थी। काशीमीरा पुलिस ने हत्या मे शामिल दोनो हत्यारो को पकड़ने मे सफलता प्राप्त कर ली है। मिरारोड के सुष्टी काम्प्लेक्स स्थित कुंभ बिल्डिग मे 29 मई को पिने के पानी पर बिल्डिग मे रहने वाले अभिषेक सिंग  ( 19 ) का बिल्डिग के सुरक्षा रक्षको से विवाद हो गया था इस विवाद की वजह से सुरक्षा रक्षक सुभाष बिजली पांडे और अमित रंजीत कुमार ने युवक अभिषेक पर चाकु से कई वार करके फरार हो गये थे। धायल युवक की अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। धटना के बाद से ही पुलिस हत्यारो की तलाश कर रही थी बुधवार को पुलिस ने सुभाष पांडे को गिरफ्तार कर लिया वही गुरूवार को जुहू इलाके से रंजीत को भी गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। रंजीत पर जुहू पुलिस स्टेशन मे हत्या के प्रयास का एक मामला भी दर्ज है जिसमे वह 7 साल जेल मे रह कर आया है। यह कारवाई पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहाय्यक आयुक्त विलास सानप के नेतृत्व मे वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक संजय हजारे , सहाय्यक पुलिस निरिक्षक  गणेश भामरे, महेद्र भामरे, प्रशात गांगुडे, पुलिस उप निरिक्षक जावेद मुल्ला व इनकी टीम द्वारा कि गयी है। पुलिस इस मामले मे आगे की कार्रवाई कर रही है। यहा अब सवाल यह उठता है की सोसायटी के लोग किस आधार पर सोसायटीयों मे सुरक्षा रक्षको को काम पर रखते है। रंजीत पर पहले से ही हत्या के प्रयास का मामला है  उसके बाद भी सोसायटी ने किस आधार पर उसको काम पर रखा या जिस सुरक्षा एजेन्सी के माध्यम से यह काम पर लगा उसको क्या इसके अपराधिक गतिविधियो की जानकारी नही थी।


Most Popular News of this Week