प्रमोशन मे आरक्षण रद्द का अठावले गुट द्वारा जोरदार विरोध
भाईन्दर = महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रमोशन में आरक्षण रद्द करने के फैसले का मिरा भाईन्दर रिपब्लिकन पाटी ऑफ़ इंडिया ( आठवले गुट ) ने विरोध किया है। इस फैसले के खिलाफ उन्होने भाईन्दर ( पूर्व ) स्थित गोल्डन नेस्ट सर्कल पर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष देवेंद्र शेलेकर के नेत्तव मे किया गया था। इनका कहना है की उच्च न्यायालय ने पदोन्नति में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने का फैसला लेने का अधिकार राज्य सरकार पर छोड़ा था जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा इसको रद्द कर दिया गया। यह लोग सरकार की निती के विरोध मे नारेबाजी कर रहे थे वह इस फैसले को तुरन्त रद्द करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो को गिरफ्तार कर लिया बाद मे सभी को छोड़ दिया गया। प्रदर्शन मे जिलाध्यक्ष देवेंद्र शेलेकर, युवक जिलाध्यक्ष मोहित शर्मा आदि लोग शामील थे।