मनपा के खाली भूखंडो पर व्यवसाय करनेवालों से मनपा वसूले दंड स्वरूप भारी रकम
मनपा के खाली भूखंडो पर व्यवसाय करनेवालों से मनपा वसूले दंड स्वरूप भारी रकम
भाईन्दर = मिरा भाईन्दर मनपा की खाली जगह पर व्यवसाय करने वाले और सार्वजनिक उपयोग करने वालो से मनपा द्वारा निर्धारित रकम वसुल करने की मांग सभाग्रह नेता प्रशांत दलवी ने की है। इन्होने बताया की 2017 की महासभा मे मनपा की खाली जगह का उपयोग करने पर प्रती दिन 30 हजार रूपये और 50 रूपये प्रती फुट के हिसाब से जुर्माना वसुल करने का फैसला लिया गया था। इसके अलावा यहा पर सार्वजनिक कार्यक्रम करने पर 10 हजार रूपये फिस लेने का फैसला किया गया था परन्तु 5 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक मनपा व्दारा इस पर कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। मनपा की खाली जगह पर मार्बल , गैरेज , कार वासिंग , शादी विवाह, नर्सरी जैसे काम हो रहे है। इन लोगो से पैसा नही वसुल ने के कारण मनपा का करोडो रूपये का नुकसान हो रहा है। मनपा इस विषय मे सख्त कदम उठाकर इनसे मनपा द्वारा निधारीत रकम वसुल करे।