गरीबो का हमदर्द जमीन से जुड़ा हुआ ऐसा भी मनपा आयुक्त
भाईन्दर = सेवानिवृती के समय हमने उस व्यक्ती के लिये विदाई समारोह होते तो देखा है। विदाई के वक्त उस व्यक्ती को पुष्पगुछ या उपहार भी देते देखा है परन्तु मिरा भाईन्दर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने ऐसा काम किया की देखने वाले सभी लोग भावुक हो गये। मिरा भाईन्दर मनपा मे वाहन चालक प्रकाश पाटील यह सेवानिवृत हो गये है परन्तु इनको मनपा आयुक्त दिलीप ढोले खुद वाहन चला कर उनके घर तक छोड़ कर आये। प्रकाश पाटील ने मिरा भाईन्दर के कई आयुक्तो के लिए वाहन चला कर अपनी सेवा दी है । जब यह रिटायर हुये तो उन्होने सोचा भी नही होगे की ऐसा वाक्या होगा की खुद आयुक्त इनको वाहन चला कर उनको छोड़ ने जायेगा परन्तु मनपा आयुक्त ने इनकी सेवा को मान देकर यह काम कर दिया की देखने वाले सारे लोग हैरान हो गये। मनपा आयुक्त न सिर्फ उनको वाहन चला कर छोड़ने गये वह उनके घर पर भी गये और परिवार के लोगो से उनका हाल - चाल भी जाना। मिरा भाईन्दर मनपा आयुक्त की यह पहल एक नई सोच को जन्म दे रही है इससे एक कर्मचारी को उसके अघिकारी से मिला मान उसके जीवन भर की सेवा को संमानीत करता है। मनपा आयुक्त द्वारा किया गया काम उनके अधीनस्थ एक कर्मचारी की सेवा का सच्चा फल है ।