मीरा भायंदर में नशेड़ियों का आतंक
भाईन्दर = मिरा भाईन्दर शहर मे नशेडियो की तादात काफी बढ़ रही है। वही इनके द्वारा चोरी छिनैती की वारदात को भी अजाम दिया जा रहा है। प्रभाग क्रमांक 2 मे भी इन नशेडियो की बढ़ रही हरकतो को देखते हुये भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक रोहिदास पाटील ने इन नशेडियो पर कारवाई करने की मांग पुलिस विभाग से की है। पुलिस उप निरिक्षक शशिकांत भोसले को एक निवेदन देकर बताया गया की प्रभाग क्रमांक 2 मे चंदन पार्क , निशांत बिल्डिग के पास के खंडहर , हरिश्चद नाला , पाटिल ब्रदर्स इंडस्ट्रियल इस्टेट , मांकाणी इस्टेट , साधुराम होटल , डीजी माकेट व दलवी चाल इलाके मे यह नशेडि लोग धुमते रहते है और यहा से गुजरने वाले अकेले व्यक्तियो के मोबाईल , पर्स , पैसे , चेन इत्यादी छीन लेते है लोगो के विरोध करने पर यह लोग इन पर ब्लेड से हमला कर लोगो को घायल कर देते है। इन लोगो पर तुरन्त कार्रवाई कर के लोगो को इनसे राहत दिलाने की मांग रोहिदास पाटील ने की है। भाईन्दर ( पूर्व ) व भाईन्दर ( पश्चिम ) बालाजी नगर के रेल्वे पुल पर भी इनका जमावड़ा देखने मिलता है। यहा पर भी यह लोग छिनैती व लुटमार की वारदात को अजाम देते है। यह लोग यहा पर चरस , गांजा , वाइटनर , थिनर जैसे कई प्रकार के नशे करते है। यह लोग तीन , चार से ज्यादा समुह मे रहते है और अकेले राहगीरो को अपना शिकार बनाते है। राज्य मे चल रहे लाँकडाउन की वजह से लोगो की भीड़ कम होने का इनको फायदा मिल रहा है।