Breaking News

मनपा द्वारा विद्यार्थीओ और दिव्यांगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत

मनपा द्वारा विद्यार्थीओ और दिव्यांगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत

भाईन्दर = मिरा भाईन्दर मनपा द्वारा उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थीओ व दिव्यांगो के लिए टीकाकरण केंद्र शुरू किया है। शहर के जिन विद्यार्थीओ को उच्च शिक्षा के लिए विदेश के विद्यालयों मे प्रवेश मिला है उनके लिए भाईन्दर ( पश्चिम ) के बाबासाहेब आंबेडकर भवन ( नगर भवन ) मे टीकाकरण शुरू किया है जहा पर विधाथियो को 1 जून से 5 जून तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक टीका दिया जायेगा। विद्यार्थीओ को अपने साथ विदेश के विद्यालयों मे प्रवेश मिलने के पत्र, विदेशी विजा आदी लाना होगा। इसके अलावा शहर दिव्यांग नागरिको को भी भाईन्दर पूर्व के तालाब रोड स्थित मोरेश्वर पाटील भवन की तल मंजिल पर टीकाकरण की शुरूवात की जा रही है। यहा पर 2 जून को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक दिव्यांगो का टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए 18 वर्ष से अधिक दिव्यांग नागरिक अपने साथ सरकार द्वारा जारी दिव्यांग होने का प्रमाणपत्र लाकर यहा टीका लगवा सकते है। इन लोगो के लिए टीकाकरण की मांग कुछ समय से यहा के कई नगरसेवको व समाजसेवियों द्वारा की जा रही थी। मनपा आयुक्त द्वारा सभी वर्ग के लोगो को ध्यान मे रख कर टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है।


Most Popular News of this Week