Breaking News

गणपती विसर्जन घाट मे निधी का विरोध करने वाली गीता जैन का श्रेय लेने के लिए यह कैसा लोकार्पण

गणपती विसर्जन घाट मे निधी का विरोध करने वाली गीता जैन का श्रेय लेने के लिए यह कैसा लोकार्पण

गीता फीता काटने की होड मे बनी नं 1

भाईन्दर = भाईन्दर ( पश्चिम ) के उत्तन मे गणपती विसर्जन घाट का उद्घाटन महापौर ज्योत्स्ना हसनाले के नेतृत्व में पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता के हाथो संम्पन हुआ। इस अवसर पर उप महापौर हंसमुख गहलोत , स्थायी समिती सभापती दिनेश जैन , सभागृह नेता प्रशात दलवी के अलावा स्थानीय लोग उपस्थीत थे। इस घाट पे गहरा गड्डा होने के कारण यहा गणपती विसर्जन के दौरान काफी दिक्कत आती थी अब इस समस्या का हल निकाल कर नया विसर्जन घाट बनाया गया है जिसमे नरेन्द्र मेहता द्वारा निधी भी लगायी गयी है। इस घाट के निर्माण से  यहा के लोगो ने खुशी व्यक्त की है। यह उद्घाटन  हिंदु समाज उत्तन द्वारा आयोजीत किया गया था जिसमे स्थानीय लोग उपस्थीत थे और नरेन्द्र मेहता के काम की तारीफ कर रहे थे। शिवसेना द्वारा यहा पर उद्घाटन करने के बारे मे भाजपा के लोगो ने बताया की इस जगह पर गड्डा होने के कारण गणपती विसर्जन के दौरान बहुत ही तकलीफ होती थी यहा के स्थानिय लोगो की शिकायत के बाद भाजपा ने यहा पर 20 लाख की निधी से विसर्जन धाट का काम शुरू किया ताकी विसर्जन के दौरान लोगो को तकलीफ न हो। लेकीन इस काम मे अडचन आ रही थी इसके लिए 16 लाख की निधी कि  और जरूरत पड रही थी। भाजपा द्वारा जब महासभा मे इस मामले मे  निधी बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया था तब इस बढ़ी हुई निधी के लिए गीता जैन ने विरोध किया था। आज जब इसका काम हम लोगो के प्रयास से पुरा हो गया है तो यह यहा पर श्रेय लेने पहुच गयी। इन्होने यह भी बताया की जब से गीता जैन विधायक बनी है इन्होने सिर्फ निवेदन और पत्र व्यवहार के अलावा शहर के लिए कुछ नही किया है। यह सिर्फ दुसरो के प्रयास से किये गये कामो का श्रेय लेने हमेशा आगे रहती है।


Most Popular News of this Week