कोरोना की तीसरी लहर से युद्ध स्तर पर लड़ने के लिए मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने कसी कमर
कोरोना की तीसरी लहर से युद्ध स्तर पर लड़ने के लिए मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने कसी कमर
भाईन्दर = कोरोना की संभावीत तीसरी लहर से शहर के लोगो को बचाने के लिए मिरा भाईन्दर मनपा पुरी तैयारी मे जुटी है। इसके लिए रविवार को मिरा भाईन्दर मनपा और आईएमए के संयुक्त तत्वाघान मे 250 से अघिक डॉक्टरों और नर्सो को प्रशिक्षित किया गया । मनपा आयुक्त दिलीप ढोले द्वारा तीसरी लहर मे बच्चो को इस बिमारी से बचाने की खातीर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमे शहर के निजी बालरोग विशेषज्ञ व मनपा के अधिकारीयो व डॉक्टरों का समावेश है। इसी टास्क फोर्स का बेबिनार रखा गया था जिसमे शहर के बच्चो को कोरोना से कैसे बचाये और क्या सावधानी रखी जाये जिसके लिए यहा पर डॉक्टरों और नर्सो को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण बेबिनार मे शहर के कई बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों शामील हुये थे और कोरोना को किस तरह रोका जाये इसके लिए अपने सुझाव भी दिये। मनपा द्वारा संभावीत तीसरी लहर के रोकथाम के लिए किये गये कामो की जानकारी भी यहा पर दी गयी। आईएमए की अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने बताया की हम संयुक्त प्रयास से कोरोना को हरा सकते है और इसके प्रभाव को कम कर सकते है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने बताया की हमारी पहली जिम्मेदारी शहर के लोगो और खास कर बच्चो को इस बिमारी से बचाना है इसके लिये हमारे प्रयास शुरू है जल्दी ही हम और भी ऐसे प्रशिक्षण बेबिनार समय समय पर करते रहेंगे वैसे भी आयुक्त की कार्य प्रणाली पर कोई संदेह नहीं हैं पिछले तीन महीनो में कोरोना की रोकथाम के कार्य युद्ध स्तर पर आयुक्त और उनके वैधकीय टीम द्वारा देखे जा रहे हैं जिसका परिणाम देखने मिल रहा हैं की आज कोरोना मरीजों की संख्या 100 से भी काम आरही हैं और तो और आयुक्त ने वैधकीय अधिकारी डॉक्टर अंजलि पाटिल के नेतृत्व में वैधकीय टीम को दिशा निर्देश देते हुए पहले बेघर निवारा केंद्र में बेघरों को वेक्सीन देने की शुरआत की अब विदेश जानेवाले विद्यार्थीओ को तथा दिव्यांगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत करने जा रहे हैं जिससे कही ना कही प्रतीत होता हैं की जल्द ही मिरा भाईन्दर से कोरोना महामारी पर काबू पा लिया जाएगा शहर में आयुक्त के कामो की शहरवासी प्रशंसा कर रहे हैं।