Breaking News

बिल्डिंग हादसे में हुए बेघरों को नए घरो की चाबियां देने में भी श्रेय लेने के लिए भाजपा शिवसेना में होड़

बिल्डिंग हादसे में हुए बेघरों को नए घरो की चाबियां देने में भी श्रेय लेने के लिए भाजपा शिवसेना में होड़

भाईन्दर = हालही मे आये तौकते चक्रवाती तूफान मे भाईन्दर ( पश्चिम ) स्टेशन रोड की शिवसेना गल्ली स्थित इमारत का एक हिस्सा गिर गया था। मनपा ने उस वक्त की स्थिती को देखते हुये उस इमारत को गिरा दिया था। इस इमारत मे रहने वाले लोगो को रविवार को सांसद राजन विचारे के हाथो एमएमआरडीए के मकानो की चाबियां सौपी गयी। इस इमारत मे 39 फ्लैट थे जिसमे से 31 प्लैट के लोग अन्य जगहो पर रहते थे। यहा रहने वाले 8 फ्लैट घारको को दहिसर चेकनाका स्थित पेनकरपाडा मे एमएमआरडीए के बने मकानो मे रहने की व्यवस्था की गयी है। इस इमारत के हादसे के तुरन्त बाद यहा के स्थानीय नगरसेवक रवि व्यास ने इन लोगो को एमएमआरडीए के मकानो मे रहने की मांग की थी। दबंग खबरे द्वारा भी इस इमारत के लोगो को रहने की मांग व मुआवजा देने की मांग की गयी थी। इस इमारत हादसे के बाद स्थानीय विधायक गीता जैन पर यहा के लोगो ने जनता की समस्या की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद विधायक गीता जैन ने पालक मंत्री एकनाथ शिंदे से मिल कर इन लोगो को मकान देने की मांग की थी। मनपा आयुक्त व जिलाधिकारी ने लोगो की समस्या को ध्यान मे रख कर इन लोगो को एमएमआरडीए के मकानो मे रहने की व्यवस्था की है। परन्तु इस मामले मे अगर किसी ने सही मायने मे पहल को तो वह नगरसेवक रवि व्यास है जिन्होने इस हादसे के तुरन्त बाद मनपा आयुक्त से मिल कर इन लोगो को रहने को मकान व लोगो को हुये नुकसान के ऐवज मे मनपा से मुआवजा देने की मांग की थी। इसके लिए यह इमारत के लोगो को लेकर संबधीत अधिकारीयो से भी मुलाकात की थी परन्तु जब श्रेय लेने की बात आयी तो सांसद व विधायक शिवसैनिकों की भीड़ के साथ वहा मौजुद हो गये । इस दौरान वहा पर करोना गाईड लाईन को भी नजर अदाज करते हुये भीड़ लगा दी गयी थी। यहा के लोगो ने शिवसेना वह गीता जैन पर श्रेय लेने का आरोप लगाया है। लोगो का कहना है की इसके पहले भी जब मिरारोड मे जैन कोवीड सेटर का उद्घाटन नरेन्द्र मेहता के हाथो किया गया था तो उसके बाद विधायक गीता जैन व पालक मंत्री ने इस कोवीड सेटर का उद्घाटन किया था। हालही मे उत्तन मे बने गणपती विसर्जन घाट का उद्घाटन भी महापौर व नरेन्द्र मेहता के हाथो होने के पहले विधायक गीता जैन ने  उद्घाटन कर दिया था। लोगो का कहना है की जन प्रतिनिधी अगर उद्घाटन से ज्यादा लोगो के काम को प्राथमिकता दे तो उनको अगले बार लोगो को वोट देने के दिये बोलना नही पडेगा जनता उनको अपने मन से वोट देगी। परन्तु यहा पर तो श्रेय लेने की होड मची है। अगर शिवम इमारत के मामले को विधायक चाहती तो  इसका हल निकल सकता तो और यहा के लोगो को उनका सामान निकालने का वक्त मिल सकता था  और वहा रहने वाले लोगो के सामानो का नुकसान नही होता। इस इमारत के लोगो ने भी इस मामले मे रवि व्यास द्वारा किये जा रहे कामो की सराहना की है। वही मनपा आयुक्त दिलीप ढोले द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है परन्तु वह राज्य सरकार व मिरा भाईन्दर मनपा मे सत्ताधारी लोगो के बीच फंसते दिख रहे है।


Most Popular News of this Week