अनुप मंडल पर कार्रवाई करने की मांग
भाईन्दर = भारत मे अनुप मंडल द्वारा जैन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने और जैनो की धार्मिक भावना आहत करने पर अनुप मंडल पर एफ आई आर दर्ज करने की मागं पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता ने की है। भारत के ग्रामीण इलाको मे अनपढ और गरीब लोगो के बीच मे अनुप मंडल द्वारा जैन समाज व जैन संतो के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है हालही मे इन लोगो द्वारा विमलसागर सूरीश्वर जी महाराज की तस्वीरे जलाने जैसी घटना भी घटीत हुई है । इसके पहले भी अनुप मंडल के लोगो द्वारा जैन समाज के संतो व समाज के लोगो पर हिसंक वारदाते अजाम दे चुका है। अनुप मंडल द्वारा जैन समाज को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। सरकार द्वारा भी इन पर कोई कार्रवाई नही कि जा रही है। इसी के विरोध मे भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता द्वारा भाईन्दर पोलिस स्टेशन मे एक निवेदन देकर अनुप मंडल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इनके साथ पूर्व महापौर डिंपल मेहता , सभापति दिनेश जैन , नगरसेवक राजेंद्र जैन , नगरसेवीका सुनिता जैन , नगरसेवीका सीमा शाह के अलावा जैन संघ के प्रमुख लोग उपस्थित थे। इन लोगो ने आरोप लगाया की अनुप मंडल समाज व देश मे जहर फैलाने का काम कर रहा है। जैन समाज सभी समाज मे मिल कर रहने वाले लोग है देश मे किसी भी आपदा के वक्त जैन समाज हमेशा देश के साथ खडा रहता है इसी समाज को अनुप मंडल बदनाम कर रहा है । सरकार को अनुप मंडल पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।