Breaking News

कोरोना जांच का कार्य जारी

कोरोना जांच का कार्य जारी

भाईन्दर = कोरोना महामारी को देखते हुये शहर मे लागु लॉक डाउन मे पुलिस प्रशासन व मनपा द्वारा जगह - जगह पर चेक पोस्ट बना कर लोगो की कोरोना जांच की जा रही है जिससे लोगो को बिमारी के बारे मे तुरन्त जानकारी मिल जाये और  सही समय पर उनका उपचार हो सके। भाईन्दर ( पश्चिम ) शिवसेना गल्ली नाके पर भी मनपा व पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से लोगो की कोरोना जांच का कार्य शुरू है यहा पर अभी तक 4 हजार लोगो की जांच की जा चुकी है जिसमे 40 कोरोना पोजीटीव मरीज मिले है। इन लोगो मे कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण नही थे सही समय पर इनको जानकारी मिलने से इन लोगो की जान बच गई व दुसरे लोगो मे भी इनकी वजह से बिमारी नही फैल पाई। मनपा व पुलिस के इस संयुक्त अंभियान मे यहा के समाजसेवी लोगो का भी सहयोग मिल रहा है।


Most Popular News of this Week