कोरोना की तीसरी लहर रोकने मनपा तैयार
वैश्विक बाजार से खरीदेगी वैक्सीन
भाईन्दर = कोरोना की संभावीत तीसरी लहर को देखते हुये मिरा भाईन्दर मनपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शहर के लोगो को अधिक से अधिक टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। इस अभियान मे वैक्सीन की कमी मुख्य कारण बन रही है जिसको देखते हुये मनपा द्वारा वैश्विक बाजार से वैक्सीन खरीदने ने के लिए निविदा जारी की है निविदा की अंतिम तारीख 10 जुन रखी गई है। पहले चरण मे 4 लाख वैक्सीन खरीदना तय किया गया है जिसके लिए 40 करोड का प्रावधान किया गया है । एक डोज की किमत 1 हजार रूपये निश्चित किया गया है परन्तु मनपा शहर के लोगो को मुफ्त मे वैक्सीन देगी। मिरा भाईन्दर की अनुमानीत जन संख्या 10 लाख से ज्यादा है जिसमे 7 लाख 54 हजार 89 लोगो को टीकाकरण का लक्ष्य निधारित किया गया है। शहर मे अब तक 2 लाख 39 हजार 65 लोगो को वैक्सीन दी जा चुकी है जिसमे 1 लाख 80 हजार 816 लोगो को पहला डोज व 58 हजार 249 लोगो को दुसरा डोज दिया गया है। मनपा व्दारा शहर के लोगो का जल्दी से जल्दी टीकाकरण करके इस बिमारी पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। मिरा भाईन्दर शहर मे सरकारी टीकाकरण केंद्र के अलावा भंक्ती वेदांत हॉस्पिटल मे भी लोगो को वैक्सीन दि जा रही है परन्तु यहा पर वैक्सीन लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना पडता है। कोरोना की दुसरी लहर को रोकने मे मनपा का कार्य काफी सराहनीय रहा है। संभावीत तीसरी लहर को देखते हुए मनपा द्वारा ऑक्सीजन प्लांट , वेंनटीलेटर जैसी जरूरी आवश्यकता पुरी कर ली गई है। वही बच्चो के लिए भी 150 बेड की अलग से व्यवस्था की गई है। परन्तु वैक्सीन की कमी के कारण कई बार टीकाकरण बंद करना पड रहा है इस समस्या को दुर करने के लिए मनपा द्वारा वैश्विक बाजार से वैक्सीन खरीदने का फैसला लेकर यह निविदा जारी की गई है।