खुल्लेआम बिक रहा दूषित बोतल बंद पानी
प्रशासन को हो रहा राजस्व का नुकसान
भाईन्दर = मिरा भाईन्दर शहर मे बोतल बंद पानी का कारोबार बेधड़क शुरू है। इनमे ज्यादातर लोगो को फिल्टर पानी के नाम पर दूषित पानी पिला रहे है। यह लोग सरकार द्वारा निधारीत मानको का पालन नही कर रहे है और लोगो के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रहे है। मिरा भाईन्दर शहर मे जगह - जगह पर आपको यह प्लांट देखने मिल सकते है। अधिकतर इन बोतल बंद पानी के कारोबारीयो के पास जीएसटी अथवा टैक्स संबघित इजाजत भी नही है फिर भी यह बेखौफ हो कर अपना कारोबार कर रहे है। जानकार लोगो का कहना है की यह लोग पानी शुद्ध करने के लिए क्लोरीन का इस्तेमाल करते है। अधिक मात्रा मे इस्तेमाल क्लोरीन लोगो को नुकसान पहुचाती है लेकीन यह लोग पैसा कमाने के चक्कर मे इसका इस्तेमाल कर रहे है। लोग भी फिल्टर पानी समझ कर अनजाने मे इनसे पानी खरीद रहे है। पुलिस प्रशासन ऐसे अवैध पानी कारोबारीयो पर कार्रवाई कर के इन पर रोक लगानी चाहिए नही तो यह लोग ऐसे ही अपना कारोबार करके लोगो की सेहत से खिलवाड़ और सरकार के राजस्व को नुकसान पहुचाते रहेगे। दुषित पानी को बोतलो मे बंद करके सील लगा कर बाजार मे बेचने वाले इन लोगो पर कार्रवाई करके लोगो को बिमार होने से बचाना चाहिए।