Breaking News

मनपा की पढाई 10वीं तक करने की मांग

मनपा की पढाई 10वीं तक करने की मांग

मनपा की बेरुखी के कारण निजी स्कूलो की चांदी


भाईन्दर = मिरा भाईन्दर शहर मे मनपा द्वारा अभी 7 वी तक की ही कक्षा चल रही है। मनपा स्कूल मे 10 तक की पढाई शुरू करने की मांग भाजपा की नगरसेवीका अनिता मुखर्जी , हेमा राजेश बेलानी व बबीता नाईक द्वारा की गई है। इनके द्वारा मिरा भाईन्दर मनपा आयुक्त , महापौर व उप महापौर को निवेदन देकर मिरा भाईन्दर के बच्चो के लिए 10 वीं  तक की क्लास चालु करने की मांग की है । मनपा स्कूल मे पढने वाले बच्चो को 7 वी के बाद आगे की पढाई के लिए  निजी  स्कूलो मे जाना पड़ता है । मिरा भाईन्दर शहर मे आज मनपा द्वारा संचालीत स्कूलो की लगातार शिकायत मिलते रहती है। यहा के लोगो ने आरोप लगाया की यह सब जानबुझ कर किया जा रहा है। यहा पर सही ढग से पढाई नही होने के कारण यहा के लोग अपने बच्चो को निजी स्कूलो मे पढाई के लिए भेजते है । यह निजी स्कूलो को फायदा पहुचाने की खातीर किया जा रहा है। यहा के कई नेताओ की स्कूले है जिससे इनको अच्छी खासी आंमदनी होती है। मनपा स्कूलो मे मनपा द्वारा बच्चो को गणवेश व किताबे दि जाती है परन्तु वह समय पर नही मिलती है। इसके लिए इनको काफी इंतज़ार करना पड़ता है। वही इनको मिलने वाले मिड डे मिल की भी शिकायते मिलना आम बात है। मनपा द्वारा यह सब ठेकेदार को जिम्मेदारी दी गई है परन्तु ठेकेदार इसका गलत फायदा उठा रहे है। दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी शिक्षा के स्तर मे बहुत सुधार किया गया है जिसके कारण आज वहा लोग अपने बच्चो को निजी स्कूलो के बजाय सरकारी स्कूलो मे पढाई के लिए भेज रहे है। यह हाल हमारे शहर मे भी हो सकता है परन्तु इसके लिए मनपा के अधिकारीयो की इच्छा शक्ती होनी जरूरी है। मनपा द्वारा सालाना करोडो रूपये इन स्कूलो के लिए खर्च किये जाते है परन्तु सही तरीके से बच्चो को शिक्षा नही मिलने के कारण अभिभावको को लाखो रूपये खर्च करके अपने बच्चो को निजी स्कूलो मे पढाने के लिए मजबुर होना पड़ रहा है। मनपा अब इस विषय मे क्या फैसला लेती है यह तो समय ही बतायेगा अगर इन जन प्रतिनिधियो की मांग मनपा मान लेती है तो यहा के लोगो को निश्चित ही लाभ होगा।


Most Popular News of this Week