मिरा भाईन्दर वाहतूक शाखा के रमेश भामे की कार्य कुशलता में यातायात नियम तोड़ने वालो से 66 लाख का वसुला दंड
मिरा भाईन्दर वाहतूक शाखा के रमेश भामे की कार्य कुशलता में यातायात नियम तोड़ने वालो से 66 लाख का वसुला दंड
भाईन्दर = कोरोना महामारी को देखते हुये राज्य मे लॉकडाउन लगाया गया है। इसके पालन के लिए यातायात पुलिस के जवान भी लगातार अपना कार्य कर रहे है। इस लॉकडाउन मे बेखौफ वाहन लेकर घूम रहे वाहन चालको पर काशीमीरा पुलिस विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश कड और पीएसआई एम् जी पाटिल के नेतृत्व मे पुलिस विभाग के लोगो ने अभी तक 26 हजार से ज्यादा वाहनो पर कार्रवाई की है । इन वाहन चालको से मई माह मे 66 लाख से ज्यादा दंड वसूल किया गया है। लोग अनावश्यक सड़को पर नही निकले इसलिए यातायात पुलिस द्वारा यह कार्रवाई शुरू है। इसके अलावा लोग बेवजह सड़को पर वाहन लेकर घुम रहे है। गुरूवार को भाईन्दर ( पश्चिम ) स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मैदान के पास यातायात विभाग व आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई मे 265 वाहनो पर कार्रवाई की है जिसमे ज्यादातर आटोरिक्शा व मोटरसाइकिल वाले थे। यातायात विभाग द्वारा लॉकडाउन के बाद से लगातार इन लोगो पर कार्रवाई शुरू है जो बिना किसी कारण के सड़को पर वाहन लेकर घुम रहे है परन्तु जनता इसको समझने तैयार नही है। यातायात विभाग ने अपील की है की आप बिना वजह घरो से बाहर ना निकले और हमारे शहर मे कोरोना की रोकथाम मे लगे लोगो को सहयोग करे।