Breaking News

मिरा भाईन्दर शहर में बच्चों को जकड ने लगा कोरोना

मिरा भाईन्दर शहर में बच्चों को जकड ने लगा कोरोना

भाईन्दर = कोरोना की दुसरी लहर से हमारा देश झुंझ रहा है । मिरा भाईन्दर शहर मे भी जिस तेजी से केस बढ़ रहे थे उसी तेजी से अब केस कम भी हो रहे है। कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी मिली हुई है जिसमे खास करके बच्चो के बारे मे संक्रमित होने की बात की जा रही है। मिरा भाईन्दर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने इसके लिये टास्क फोर्स का गठन करके काम भी शुरू कर दिया है। लेकीन शहर मे दो बच्चे अब इसकी चपेट मे आ गये है जिनका इलाज पंडित भिमसेन जोशी अस्पताल मे चल रहा है इसके अलावा एक बच्चे को होम क्वारंटाइन भी किया गया है। इन मामलो को देखते हुये मनपा प्रशासन को जल्द से जल्द अपनी तैयारी पुरी करने की जरूरत है। हालाकी अभी के माहौल के हिसाब से मनपा सक्षम है परन्तु मामले बढ़ गये तो क्या मनपा इस स्थिती के लिये तैयार है। मनपा द्वारा बच्चो के लिये 150 बेड की तैयारी की जा रही है जिसे जल्द से जल्द पुरा करने की जरूरत है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने जो टास्क फोर्स का गठन किया है उसमे निजी डॉक्टर व मनपा के अधिकारीयों का समावेश है। इनकी सलाह पर मनपा ने कार्य भी शुरू कर दिया है।


Most Popular News of this Week