Breaking News

नाला सफाई का ठेकेदार का ठेका हो सकता हैं रद्द

नाला सफाई का ठेकेदार का ठेका हो सकता हैं रद्द

बाल मजदुरी का मामला

भाईन्दर = मिरा भाईन्दर मे नाला सफाई मे बाल मजदुरो से नाला सफाई करवाने वाली कंम्पनी मेसर्स एम ई प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर महेश साहबराव काले को काशीमीरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस मामले मे मनपा के सभागृह नेता प्रशात दलवी ने ठेकेदार का ठेका रद्द करने की मांग मनपा आयुक्त दिलीप ढोले से की है। उन्होने बताया की ठेकेदार ने पैसा बचाने के लिये नाबालिग मजदुरो से सफाई काम करवा कर इनकी जान को धोखे  मे डाला है। मनपा को ठेकेदार का ठेका तुरंत रद्द करना चाहिए। मनपा द्वारा ठेकेदार को 3 करोड़ मे नाला सफाई का ठेका दिया गया है।  पुलिस ने ठेकेदार व सुपरवाइजर पर मामला दर्ज करके सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी ठेकेदार फरार बताया जा रहा है।


Most Popular News of this Week