Breaking News

मनपा के वार्ड अधिकारियो द्वारा दिए गए नोटिसों में तारीखों का यह कैसा खेल

मनपा के वार्ड अधिकारियो द्वारा दिए गए नोटिसों में तारीखों का यह कैसा खेल

भाईन्दर = तेज तुफानी बरसात से 18 मई को भाईन्दर ( पश्चिम ) स्टेशन रोड शिवसेना गल्ली स्थित महेश नगर नंबर 2 इमारत का एक हिस्सा गिर गया था जिसके बाद  मनपा द्वारा इस इमारत को तोड़ दिया गया था। मिरा भाईन्दर मे यह पहला मामला था की किसी इमारत को लोगो के सामान के साथ तोड़ा गया था। इस तोड़क कार्यवाही के बाद मनपा की चारो तरफ निंदा की जा रही है। मनपा द्वारा अब ऐसी इमारतो को नोटीस देकर स्ट्रक्चर ऑडिट करने के लिये कहा जा रहा है जिस मे मनपा के मान्यता प्राप्त 30 ऑडिटर की सुची दि गई है। मनपा द्वारा जारी सभी नोटीस मे तारीख 1 अपैल से 5 अपैल तक की है यानी की महेश नगर नंबर 2 हादसे के पहले की जबकी मनपा इसे 25 मई को दे रही है। इस तारीख के खेल मे मनपा का प्रभाग समिती क्रमांक 2 क्या खेल खेलना चाह रहे है ? इस मामले मे जानकार लोगो का कहना है की पहले की तारीख बता कर मनपा अपना पल्ला झाड़ना चाह रही है। वही मनपा द्वारा प्राप्त नोटीस के बाद सोसायटी के लोगो मे भी अंसमजस की स्थिती बन गयी है।  लोगो का कहना है की अगर महेश नगर जैसा कोई हादसा होता है तो मनपा के प्रभाग अधिकारी कह सकते है की हमने तो इनको पहले ही नोटीस जारी कर दि है। मनपा आयुक्त को इस मामले पर पहल करके जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। ऐसी कई इमारते हमारे शहर मे मौजुद है जिसमे लोग अपनी जान जोखीम मे डाल कर रह रहे है। मनपा को सिर्फ नोटीस जारी करके अपना काम खत्म करने के बजाय ऐसी इमारतो के पूर्ण निर्माण मे आ रही बाधा को दुर करके इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए। ऐसी इमारतो मे जो लोग रह रहे है वह आथीक रूप से कमजोर लोग है । यह लोग पैसा बचा कर अपना परिवार किसी तरह चला रहे है। अगर यह लोग बेघर हो जाये तो इनकी जिंदगी एक दम खत्म ही हो जाती है। महेश नगर इमारत के लोग भी आज दर दर भटक रहे है। मनपा वह जन प्रति निधी इस पर ध्यान देकर इसका समाधान निकाले तो इन लोगो को राहत मिल सकती है।


Most Popular News of this Week