Breaking News

गटर का स्लैब गिरने से ठेकेदार के कामो की गुणवत्ता पर उठे सवाल

गटर का स्लैब गिरने से ठेकेदार के कामो की गुणवत्ता पर उठे सवाल

भाईन्दर = मिरा भाईन्दर मनपा उद्यान विभाग की लापरवाही की घटना फिर एक बार सामने आयी है। इस लापरवाही के कारण कई लोगो की जान भी जा सकती थी। मामला भाईन्दर (पूर्व) के एक गटर का स्लैब टूट ने का है। साईबाबा नगर मे मातोश्री और साई गणेश इमारत के बीच एक बड़ा नाला है । नाले को स्लैब से पूरी तरह ढक दिया गया है। मनपा के उद्यान विभाग ने यहा पर एक उद्यान का निर्माण किया है। जो 2 साल मे दुसरी बार टूट गया है। इस उद्यान मे रोजाना हजारो लोग आते है। अभी लॉकडाउन के कारण यह उद्यान बंद है। नही तो यहा बडा हादसा हो सकता है। यहा पहले भी स्लैब टूट चुका है परन्तु मनपा का उद्यान विभाग इस मामले मे लापरवाही कर रहे है जिस कारण यह हादसा हुआ है। यहा के लोगो ने मनपा को इस मामले मे दोषी बताया है वही ठेकेदार पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे है। पहले हादसे के बाद ही मनपा का उद्यान विभाग इस पर संचेत हो जाता तो शायद यह घटना घटीत नही होती ।


Most Popular News of this Week