नाला सफाई में बाल मजदूरी करने वाले ठेकेदार पर फौजदारी मामला दर्ज
नाला सफाई में बाल मजदूरी करने वाले ठेकेदार पर फौजदारी मामला दर्ज
नाला सफाई में हर वर्ष होता है मजदूरों का शोषण
भाईन्दर = बरसात पूर्व नाला सफाई का काम मिरा भाईन्दर शहर मे शुरू है। इस काम के लिये ठेकेदार व्दारा बाल मजदुरो से काम करवाने का मामला सामने आया है। मनपा व्दारा इस काम का ठेका मेसर्स एम ई प्रोजेक्ट कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी द्वारा शहर मे अभी तक 155 नाले सफाई का काम हो चुका है। ठेकेदार द्वारा मिरारोड के विनय नगर परिसर के चंदन पार्क मे गटर सफाई का काम शुरू था । मनसे के हरिष सुतार वहा पर नाला सफाई का काम देखने गये तो वहा पर बाल मजदुरो को काम करते हुये देखा जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस मे की गई। पुलिस जब वहा पहुची तो वहा पर नाले मे 5 बाल मजदुर काम कर रहे थे जिसमे सुशील नारायण सोनी (16) , रोहित बाबू हांडे (17) , आशिष संतोष पवार (16) भूपती बालाराव सीएच (17) भाईन्दर ( पश्चिम ) के मूर्धा के व लक्ष्मण दशरत चव्हाण (17) उत्तन रोड भाईन्दर के रहने वाले है। यह लोग गहरे नाले मे उतर कर काम कर रहे थे इसमे इनकी जान को भी खतरा था। पुलिस ने वहा मौजुद सुपरवायजर महेश साहेबराव काळे व ठेकेदार मनोज मयेकर पर बाल मजदुरी कायदे से विभिन्न धारोओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुपरवायजर महेश काळे को गिरफ्तार कर लिया है जबकी ठेकेदार मनोज मयेकर फरार है। हरिष सुतार ने ठेकेदार पर इन बाल मजदुरो की जान से खिलवाड करने के लिये कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।