
मीरा भाईन्दर वासियों के लिए जल्द न्यायालय की होगी शुरुवात
जल्द पुरा होगा न्यायालय का काम
भाईन्दर = मिरा भाईन्दर की जनता की सुविधा के लिये कई वषो से निर्माणाधीन न्यायालय का कार्य जल्द ही पुरा होगा। राज्य सरकार द्वारा इसके काम के लिये 9 करोड़ 8 लाख रूपये मंजूर किये है। यह रकम आंतरिक सजावट, फर्नीचर, लिफ्ट, एसी, बिजली, अग्निशमन यत्र, न्यायाधीश के लिये रहने की दो मंजिला इमारत निर्माण के लिये लगायी जायेगी । अब लग रहा है की आंगामी एक दो वर्ष मे इसका कार्य पुरा कर लिया जायेगा। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने 2009 मे शहर के लिये स्वतंत्र न्यायालय का वांदा किया था इनके प्रयासो को 2013 मे राज्य सरकार से मंजूरी मिली थी। यह न्यायालय मिरारोड के घोडबंदर गांव के पास बनाया जा रहा है जिसकी एक तीन मंजिला इमारत बन कर तैयार भी हो गई है। मिरा भाईन्दर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने बताया की इसके निर्माण मे मनपा प्रशासन की जो भी जिम्मेदारी है उसे तत्परता से प्राथमिकता देकर पुरा किया जायेगा।