स्व. बालासाहेब ठाकरे कला दालन का रास्ता साफ
भाईन्दर = मिरा भाईन्दर मे बनने वाले स्व. बालासाहेब कला दालन मे आ रही अडचन दुर हो गई है। यहा आजाद नगर मे अवैध रूप से बने झोपडो के कारण इस के निर्माण मे रूकावट आ रही थी। मनपा की 2017 की महासभा मे इसके निर्माण के लिये प्रस्ताव पारित किया गया था जो शासन की कई प्रकिया से गुजर कर इसके निर्माण को अनुमती मिल गई थी। परन्तु यहा बने झोपडो के कारण यह कार्य नही हो पा रहा था। वही झोपडा धारक इस मामले को न्यायालय मे भी ले गये थे परन्तु उनको वहा पर स्थगन आदेश नही मिला मनपा द्वारा इस मामले मे पुरी कागजी कार्यवाही पूर्ण करके मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण से भाडे आधार पर पेणकरपाडा मे बने एस के हाईटस इमारत मे इन झोपडाधारको मे से 33 योग्य झोपडाधारको को मकान दिया गया । 22 मई को प्रभाग अधिकारी कांचन गायकवाड, मनपा कार्यकारी अभियता सुरेश वाकोडे, उप अभियता नितीन मुकणे, अतिक्रमण विभाग प्रमुख नंरेद्र चव्हाण, प्रभाग अधिकारी स्वप्निल सांवत, कनिष्ठ अभियता चेतन म्हात्रे के नेत्तव मे यहा पर तोडक कार्यवाही की। इस दौरान यहा पर किसी भी तरह की अनुचित घटना ना धटे इस लिये पोलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पोलिस आयुक्त शंशिकात भोसले, नवघर पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरिक्षक मिलिद देसाई, सहायक पोलिस निरिक्षक मासाल व अन्य पोलिस जवान मौजुद थे।