Breaking News

तुफानी बरसात से मिरा भाईन्दर की फसलों को हुआ नुकसान

तुफानी बरसात से मिरा भाईन्दर की फसलों को हुआ नुकसान

भाईन्दर = मिरा भाईन्दर शहर मे बड़े पैमाने पर आम, सब्जी, नमक इत्यादि की खेती की जाती है। परन्तु तौकते तुफान व तेज बरसात के कारण इस बार इन फसलो का बहुत नुकसान हुआ है। भाईन्दर ( पश्चिम ) मे उत्तन, डोंगरी, पाली, चौक, तारोडीं जैसे ग्रामीण इलाको मे आम, इमली, सफेद प्याज, सांग सब्जी की खेती की जाती है । वही राई, मूर्धा व भाईन्दर (पश्चिम) मे नमक की खेती की जाती है। इस तुफान व तेज बरसात ने इन किसानो की खेती को काफी नुकसान पहुचाया है । वही नमक की खेती की जगह पानी भरने से इनकी खेती पुरी तरह खराब हो चुकी है। यहा के किसानो द्वारा इसके नुकसान की भरपाई की मांग की गई है। राज्य सरकार के राजस्व विभाग के माध्यम से मंडल अधिकारी व तलाठी द्वारा  किसानो के नुकसान का पंचनामा शुरू कर दिया गया है।


Most Popular News of this Week