Breaking News

दंबग खबरो की आयुक्त से मांग प्रभाग अधिकारी , नगरसेवको व मकान मालिको पर हो मामला दर्ज

दंबग खबरो की आयुक्त से मांग प्रभाग अधिकारी , नगरसेवको व मकान मालिको पर हो मामला दर्ज

महेश नगर को 3 बार नोटीस के बावजुद पैसो के लालच मे भाड़े पर चढ़ाएं मकान

भाईन्दर = गत मंगलवार को आये  तुफानी बरसात मे भाईन्दर ( पश्चिम ) शिवसेना गल्ली स्थित महेश नगर नंबर 2 इमारत का हिस्सा टुट कर गिर गया था। इस हादसे मे किसी भी प्रकार की जान हानी नही हुई । वही मनपा द्वारा इस इमारत के लोगो को कुछ वक्त की मोहलत देकर तोड दिया गया था। उन लोगो को किमती सामान के अलावा कुछ भी सामान मनपा ने निकालने नही दिया था। इस इमारत मे अधिकाश लोग भाड़े पर रहते है। इस इमारत को धोकादायक की नोटीस भी मनपा द्वारा  दि गई थी। इस इमारत के लोग खुद के रहने की दुसरी जगह व्यवस्था कर  के अपने मकान दुसरे लोगो को भाड़े पर दे दिये गये थे और इन धोखादायक इमारत मे अपने मकानो से  पैसा कमा रहे थे । जब इनको अपनी जान की परवाह है तो यह लोग दुसरो की जान कैसे खतरे मे डाल सकते है लोगो की जान को धोखे मे डालने पर इनके खिलाप केस क्यु नही बन सकता है। क्या भाड़े पर रहने वालो की जान की कोई किमत नही होती है ? ऐसी कई इमारते हमारे शहर मे मौजुद है जो हादसो का ईन्तजार कर रही है। यहा पर मकान मालीक खुद रहते है या दुसरो को भाड़े पर रखा गया है। मनपा ऐसी इमारतो पर कार्यवाही क्यों नहीं करती। मनपा आयुक्त से हमारा निवेदन है की ऐसी मामलो पर तुरन्त कुछ कठोर कदम उठाये। हर वक्त नसीब साथ नही देता है। इस इमारत के हादसे के वक्त किसी को जान का नुकसान नही हुआ लेकीन अगर ऐसा ही अन्य जगह पर कोई हादसा हो जाये और वहा जन हानी हो तो इसकी जिम्मेदारी किसकी हो। ऐसे हादसो के जिम्मेदार के तौर पर प्रभाग अधिकारी, मकान मालीक और  नगरसेवकों  पर भी केस दर्ज करना चाहिये ऐसी मांग यहा उठने लगी है। मनपा द्वारा नोटीस जारी करने के बाद क्या उनकी जिम्मेदारी वही पर खत्म हो जाती है। वही जो मकान मालीक धोकादायक इमारत मे दुसरो को अपने मकान मे भाड़े पर रखते है ऐसे लोगो पर भी केस दर्ज  कर भाड़े वालो को हुये नुकसान की भरपाई करवा कर देनी चाहिये। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को इस गंभीर विषय पर कुछ कठोर कदम उठाने की जरूरत है अन्यथा ऐसे हादसे हमे आगे भी देखने मिल सकते है। लोगो के सामान के नुकसान को तो भरा जा सकता है परन्तु क्या जन हानी की भरपाई की जा सकती है ?


Most Popular News of this Week