महाराणा प्रताप उद्यान में यह कैसा गंदगी का आलम
भाईन्दर = भाईन्दर ( पश्चिम ) नारायण नगर रोड स्थित महाराणा प्रताप उद्यान मे गंदगी फैली हुई है। तुफान के साथ तेज बरसात के बाद यहा पर जगह - जगह पर पानी जमा हो गया है और यहा जमा पानी की वजह से यह गंटर की तरह बन चुका है। इस वजह से यहा मच्छर पनप रहे है और यहा की अगल - बगल की इमारतो मे डेग्यु मलेरीया फैल सकता है। इस उद्यान मे नगरसेवक निधी से यह काम करवाया गया था परन्तु यहा पर जमा पानी निकासी का कोई भी उपाय नही किया गया है इस कारण यहा पर पानी जमा होता है। अभी तो बरसात का मौसम आना बाकी है तो यहा क्या स्थिती होगी आप समझ सकते है। यहा के लोगो की कई बार शिकायत करने के बावजुद इस समस्या का कोई हल नही निकाला गया है। यहा के कांग्रेसी नेता सजीव चौहान द्वारा इस बारे मे कई बार शिकायत की गई है। इनका कहना है की यहा चार नगरसेवक है जिसमे एक नगरसेवीका तो हमारे शहर की विधायक भी है उसके बावजुद प्रभाग की यह हालत है। यहा के लोगो ने बताया की इस समस्या पर अगर ध्यान नही दिया तो यहा पर मच्छरो से बिमारी फैलने की आशंका है।अब देखना यह है की प्रभाग के इन चार नगरसेवको मे से कोन इस समस्या का समाधान करेगा।