गंदे पानी पीने को मजबूर हैं शिवसेना गल्ली के रहवासी
भाईन्दर = भाईन्दर ( पश्चिम ) स्टेशन रोड स्थित शिवसेना गल्ली मे तीन दिन से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। मनपा द्वारा सप्लाई किये जाने वाले पिने का पानी के गंदे होने की शिकायत कई इमारतो से मिली है। यहा कुछ दिनो पहले अंडानी इलेक्ट्रिसिटी द्वारा केबल बिछाने के लिये रोड को तोडा गया था उसी दरम्यान पानी की पाइप लाइन भी छतिग्रस्त होने की बात बताई जा रही है। इस समस्या के कारण यहा के लोगो को गंदा पानी पिने के लिये मजबुर होना पड़ रहा है।